मंगलवार, 22 सितंबर 2020

पुलिस ने सात साल से फरार आरोपी को पकड़ा


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी । निवाड़ी थाना पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे आम्र्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना निवाड़ी के आम्र्स एक्ट मैं 7 वर्ष से फरार आरोपी अमित पुत्र राम कुमार कोरी 29 वर्ष निवासी अंबाबाई थाना सिपरी बाजार जिला झांसी उत्तर प्रदेश मैं फरार आरोपी को बिना मियादी वारंटी को आज  22-9-2020 को गिरफ्तार किया गया ह । जिसे  न्यायालय निवाड़ी मैं पेश किया जा रहा है वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गुलाब शर्मा सहायक उप निरीक्षक  के सी  परते आरक्षक भगवत पाल ओम प्रकाश यादव योगेंद्र रविंद्र सुनील अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...