बुधवार, 23 सितंबर 2020

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं एक नवंबर से

नई दिल्ली l देश भर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के पहले वर्ष की पढ़ाई अब एक नवंबर से शुरु हो जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे लेकर नया अकादमिक कैलेंडर जारी किया है। साथ ही सभी विश्वविद्यालयों से पहले वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया को 31 अक्टूबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों की पहली परीक्षा भी मार्च 2021 में दूसरे हफ्ते में होगी। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही बंद पडे विश्वविद्यालयों में  नवंबर से शैक्षणिक गतिविधियों को शुरु करने को लेकर आयोग ने प्रो. आर सी कुहाड के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। जिसकी सिफारिश के बाद यह फैसला लिया गया है। आयोग ने इससे पहले इसी समिति के सुझावों के आधार पर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए थे। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराना जरूरी था। इस बीच नए दिशा निर्देश में आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों से 18 नवंबर 2020 तक हर हाल में परीक्षा परिणाम घोषित करने को कहा है। ताकि समय से पढ़ाई शुरु हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात एवं अवैध हथियार बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित  कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...