बुधवार, 23 सितंबर 2020

महिला के ऊपर बीयर उड़ेलने वाला मनचला पकड़ा, जुलूस निकाला

युवतियों ने मनचले की चप्पलों से की धुनाई



ग्वालियर l एक सप्ताह पहले महिला उसके पति व दोस्त के साथ मारपीट अभद्रता कर बीयर उड़लने वाले मनचले को पुलिस ने पकड़ लिया l पुलिस ने घटना स्थल पर ले जाकर मनचले का जुलूस भी निकाला। इस दौरान युवतियों ने मनचले की चप्पलों से धुनाई कर दी। 14 सितम्बर को देर रात के समय बाल कारागार गोविंदपुरी के पास महिला उसके पति और दोस्त के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट कर अभद्रता कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी विक्की पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी सिटी सेंटर पटेल नगर को दबिश देकर पकड़ लिया।


बताया गया है कि जिस कार से चारों युवक आए थे वह विक्की की है और उसे वह घटना के समय चला रहा था। आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की और उसके ऊपर बीयर तक उड़ेल दी थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। मंगलवार को महिला उप निरीक्षक सुरुचि शिवहरे विक्की को घटनास्थल पर ले गई। जिस समय पुलिस विक्की से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही थी वहां पर महिलाएं आ गई और विक्की के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी मनचले विक्की का क्षेत्र में जुलुस भी निकाला। पुलिस उसके साथी दौलत यादव, छोटू यादव, आनंद यादव और राज राय की तलाश में दबिश दे रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतने असहाय क्यों हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव?

  मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बदजबान मंत्रियों को बर्खास्त करने में असहाय क्यों नजर आ रहे है , क्या उन्हें इतनी भी स्वायत्तता नहीं...