शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

अरविंद कोठेकर का निधन


भोपाल l भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविंद कोठेकर का गरूवार को निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि 30 अक्टूबर को भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर होगी। श्री कोठेकर विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।


कुशल संगठनकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले अरविंद कोठेकर वर्ष 1955 में जन्मे थे तथा वे मूलतः नागपुर के निवासी थे। वे युवा अवस्था में ही संघ विचार के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित हुए और वर्ष 1991 में मध्यप्रदेश के बैतूल में विस्तारक बने। श्री कोठेकर भोपाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य भी रहे। तहसील प्रचारक का दायित्व निर्वहन करने के बाद वे विदिशा, दतिया और मुरैना के जिला प्रचारक रहे। उन्होंने मंदसौर विभाग के विभाग प्रचारक का दायित्व भी निर्वहन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...