निवाड़ी l आज दिनांक 13.10.2020 को निवाड़ी कोतवाली में आयोजित मूर्ति स्थापना के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता निवाड़ी एसडीओपी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा की गई आज की इस सामूहिक बैठक का उद्देश्य यह है कि निवाड़ी नगर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जाना है साथ ही कोरोनावायरस को देखते हुए शासन ने आम जनों की सुरक्षा के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसका सही तरीके से मूर्ति स्थापना वाले स्थलों पर पालन हो सके साथ ही आज की इस बैठक में निवाड़ी नगर के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ.साथ निवाड़ी नगर के समस्त मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया आज की इस शांति समिति की मीटिंग में निवाड़ी तहसीलदार श्री मंडेलिया जी, एसडीओपी निवाड़ी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी, नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, थाना प्रभारी गुलाब शर्मा, बिजली विभाग से श्री माथुर जी, आदि अधिकारी उपस्थित हुए निवाड़ी तहसीलदार मंडेलिया जी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि पहले जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसमें शासन ने बदलाव कर दिया है अब मूर्ति स्थापना का पंडाल 35 बाई 40 के एरिया में ही बनाया जाएगा एवं पंडाल में 100 लोगों से अधिक की भीड़ जमा नहीं होगी पंडाल में उपस्थित लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा शासन की गाइड लाइन के समस्त निर्देशों को मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम करेंगे निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी ने नगर की सफाई का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए कहा है कि नगर पालिका की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं आपको समय पर ही उपलब्ध करा दी जाएंगी और साथ ही आम जनों तक शासन की गाइड लाइन के निर्देशों को मुनादी के माध्यम से जन जन तक पहुंचा दिया जाएगा
Featured Post
रिकार्ड तोड मोदी के लिए नेहरू अब भी चुनौती !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं और पीछे उनकी बेटी श्रीमती इंदिरा गांधी. मोदी जी ने श्री...

-
ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...
-
पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहा...
-
ग्वालियर 22 जुलाई ।आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने कलेक्टर ...
-
हमारे देश में कुछ चीजें और रिश्ते ऐसे हैं जो आदमी को गाहे-बगाहे कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी उम्र में या तो खुद-ब -खुद याद आ जाते हैं ...
-
भक्ति और आस्था में सराबोर, कांवड़ यात्रा शुरु तो हो गई है लेकिन इस बार ये यात्रा और यात्री पहले से ज्यादा उग्र, तथा अराजक हैं. दिल्ली से हरि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें