मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

आज निवाड़ी कोतवाली परिसर में मूर्ति स्थापना को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  

निवाड़ी l आज दिनांक 13.10.2020 को निवाड़ी कोतवाली में आयोजित मूर्ति स्थापना के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता निवाड़ी एसडीओपी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा की गई आज की इस सामूहिक बैठक का उद्देश्य यह है कि निवाड़ी नगर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जाना है साथ ही कोरोनावायरस को देखते हुए शासन ने आम जनों की सुरक्षा के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसका सही तरीके से मूर्ति स्थापना वाले स्थलों पर पालन हो सके साथ ही आज की इस बैठक में निवाड़ी नगर के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ.साथ निवाड़ी नगर के समस्त मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया आज की इस शांति समिति की मीटिंग में निवाड़ी तहसीलदार श्री मंडेलिया जी, एसडीओपी निवाड़ी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी, नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, थाना प्रभारी गुलाब शर्मा, बिजली विभाग से श्री माथुर जी, आदि अधिकारी उपस्थित हुए निवाड़ी तहसीलदार मंडेलिया जी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि पहले जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसमें शासन ने बदलाव कर दिया है अब मूर्ति स्थापना का पंडाल 35 बाई 40 के एरिया में ही बनाया जाएगा एवं पंडाल में 100 लोगों से अधिक की भीड़ जमा नहीं होगी पंडाल में उपस्थित लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा शासन की गाइड लाइन के समस्त निर्देशों को मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम करेंगे निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी ने नगर की सफाई का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए कहा है कि नगर पालिका की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं आपको समय पर ही उपलब्ध करा दी जाएंगी और साथ ही आम जनों तक शासन की गाइड लाइन के निर्देशों को मुनादी के माध्यम से जन जन तक पहुंचा दिया जाएगा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...