मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

फौजी के घर चोरी करने वाला चोर पकड़ा


ग्वालियर l हजीरा थाना पुलिस ने सेना के हवलदार के सूने घर से रिवाल्वर व जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ लिया। चोर के कब्जे से चोरी किया माल बरामद कर लिया गया।


6 अक्टूबर को गदाईपरा माधवी नगर में रहने वाले सुखदेव सिंह तोमर के घर में सेधमारी की घटना को अंजाम दिया गया था। तभी से पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की और गांव में दबिश देकर पकड़ा। केवल उर्फ कोमल पुत्र भावसिंह लोधी 19 वर्ष निवासी गोरमी भिंड हैं। पुलिस ने आरोपी के घर से पांच लाख के जेवरात और रिवाल्वर बरामद की। नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि कोमल गांव से पढ़ाई करने के लिए चार शहर का नाका आया था और किराए से कमरा लेकर रह रहा था। स्मैक और जुआ खेलने की लत ने उसे चोरी करने का आदी बना दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...