गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

बनेगी तीन रसोई :गरीबों के लिए 10 रूपए में भरपेट खाना 

ग्वालियर l दीनदयाल रसोई योजना की तर्ज पर शहर में जल्द ही तीन और रसोई बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए है। बनने वाली इन रसोईयों में 10 रूपए में भरपेट खाना खिलाया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि जयारोग्य परिसर, इंटक मैदान, महाराज बाड़े के साथ-साथ मुरार में रसोई बनाने की योजना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...