गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

जिले में कोरोना का उतार शुरू, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंचा

 ग्वालियर l सितंबर में कोरोना के पीक पर पहुंचने के बाद अब फिर इसका उतार शुरू हो गया है। नए संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ एक बार फिर रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच गया है। इससे पहले अगस्त में जिले का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था।


जिले के लिए अच्छी  खबर यह है कि संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी नीचे आ रहा है। जानकार इसे कोरोना के सेकंड पीक खत्म होने के बाद की स्थिति मान रहे हैं। अब संक्रमण का प्रभाव फिलहाल नीचे की तरफ जा रहा है, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में और कमी आएगी। उम्मीद की जा रही है कि यदि कोरोना संक्रमण की चाल इसी तरह धीमी होती गई तो तीन से चार सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 तक आ जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...