गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

दतिया पुलिस अधीक्षक को हटाया,गुरुकरण सिंह पदस्थ 

भोपाल l चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार देर रात गृह विभाग ने दतिया के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को हटा दिया है। इसके पहले मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने दतिया के कलेक्टर संजय कुमार को हटाकर बी विजय दत्ता को पदस्थ किया था। राठौड़ के स्थान पर भोपाल में साइबर सेल में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ गुरुकरण सिंह को पदस्थ किया है।


दरअसल कुछ दिन पहले दतिया के भांडेर में चुनावी रैली में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेसी नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था। जबकि अन्य दलों के नेताओं की सभा में गाइडलाइन का पालन नहीं करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...