गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

भाजपा ने जारी की तीसरे चरण की सूची

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची बुधवार को जारी की। भाजपा की इस सूची में तीसरे चरण के 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगाई है।


पार्टी इससे पहले 75 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। राजग में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा को 121 सीटें मिली हैं। इसमें से 110 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है और अपने कोटे की 11 सीटें वीआईपी को दी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...