शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

 कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया

15 माह में कांग्रेस सरकार ने निभाए - थे 574 वचन: नाथ 



भोपाल । प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया। जिसमें उसने 52 नए वचन दिए हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के पहले उनका जारी हुआ वचन पत्र के उन्होंने 574 वादे पूरे कर दिए थे।


नाथ ने कहा कि वे (बीजेपी) चुनाव में पाकिस्तान,चीन की बात कर रहे थे, इन्होंने बेरोजगारी, किसानों की बात नहीं की, वे चाहते हैं कि जनता का ध्यान दूसरी तरफ लग जाए।लेकिन इस बार जनता शिवराज सिंह के बातों में नहीं आने वाली उपचुनाव में तमाचा मारेगी।नाथ ने बताया कि इस वचन पत्र में गोवर्धन सेवा योजना, किसान कर्ज माफी पूरी करना। बिना ब्याज किसानों को कर्ज देना भी इसमें जोड़ा है। हमने प्रदेश के भविष्य का तीन साल का नक्शा बनाया है। भाजपा ने प्रदेश का भविष्य चौपट किया है। नाथ ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि 40 साल तक किसी ने मुझ पर कोई आरोप लगाया नहीं। ये व्यापमं, डंपर, ई-टेंडरिंग की बात नहीं करते।ये जानते थे कि यदि सरकार नहीं गिराई तो अगले महीने से इनके खुलासे होने वाले थे। नाथ ने कहा कि सात महीने से इनका चुनाव चल रहा था हमारा तो 4 दिन से चुनाव शुरू हुआ है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...