शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

नवरात्रि का महापर्व शुरु, पंडालों में विराजी सिंहवाहिनी


 ग्वालियर। सिंहवाहिनी मां दुर्गा आज सुबह से पंडालों में गाजे- रातभर बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में पहुंच रही हैं। दुर्गा प्रतिमा स्थापना से 7.पहले विधि-विधान के सथ घट स्थापना की गई। आज शनिवार शैलपुत्री को शारदीय नवरात्रि का पर्व विशेष संयोगों के सथ शुरू हो गया जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के चलते माता की कोरोना मूर्ति स्थापित करने वाले भक्त एहतियात बरत रहे हैं और विधि विधान के साथ प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है। नवरात्रि हिदायत के पहले दिन मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ नजर आरही है। व्रतधारी कर भी माता की भक्ति करते हुए सुबह से व्रत रखे हुए है।


 सिंहवाहिनी मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित करने के लिए सुबह से ही भक्त मूर्तिकारों के यहां खड़े नजर आ रहे है और मूर्तिकर भी प्रतिमाओं को फइनल टच देने के लिए में रातभर जुटे रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...