शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

 कलेक्टर ने स्कूलों एवं गौशाला का किया निरीक्षण

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड 



निवाड़ी | कलेक्टर आशीष भार्गव ने संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम असाटी, कुलुआ तथा बरूआ खिरक में विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा गौशालाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
      इसके तहत कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा शिक्षा विभाग के शासकीय विद्यालयों के स्मार्ट स्कूल का अवलोकन किया गया तथा स्मार्ट स्कूल में की जा रही रंगाई-पुताई का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय उमावि असाटी, शासकीय माध्यमिक शाला कुलुआ एवं प्राथमिक शाला बरुआ खिरक का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि स्मार्ट स्कूलों में पढ़ाई से संबंधित दीवारों पर पेटिंग पेंट की जायें। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला बरुआ खिरक में संस्था प्रांगण की हरियाली एवं स्कूल की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित शिक्षका श्रीमती जसोदा अहिरवार को प्रशस्ति पत्र देने के लिए निर्देशित किया। ज्ञातव्य है कि निवाड़ी जिले में चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालय की कक्षाओं को पेंट कर दीवारों पर पढ़ाई से संबंधित चित्रों की पेटिंग की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता मिल सके।
    श्री भार्गव ने इस दौरान गौशाला एवं चारागाह का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, बीआरसी राजेश पटैरिया, जनपद पंचायत निवाड़ी सीईओ आरजी अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...