शनिवार, 28 नवंबर 2020

रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के सुभाष नगर इलाके में बीती रात कपड़ों की एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग की लपटों में घिरकर संबंधित मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने से भी काफी नुकसान हुआ है। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रात में लगभग डेढ़ बजे आग भड़कने का अनुमान है। लोगों ने जब आग की लपटों और धुंए को देखा तो पौने दो बजे फायर ब्रिगेड को खबर की। मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने दो गाड़ी पानी फायर करते हुए करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना सुभाष नगर के तिकोनिया पार्क के पास की है। यहां कुशल कुमार चंदेरिया की रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लगने से पूरा माल जलकर राख हो गया। साथ ही दुकान समेत इमारत भी जर्जर होने से करीब 25 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की साख और सड़क पर साखा

  मप्र भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्त्ता तक पार्टी की साख को या तो बट्टा लगा रहे हैं या फिर अपनी ऊल जलूल हरकतों से उसमें चार चांद लगा रहे...