रविवार, 29 नवंबर 2020

थाना चंदेरा द्वारा अवैध रेत के ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के आदेश के पालन में व अनुविभागीय अधिकारी जतारा योगेंद्र भदौरिया के निर्देशन में थाना चंदेरा में 28 नबम्बर को ग्राम हरकनपुरा के पास देहात भ्रमण दौरान एक स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक up 93 Z 6120 की ट्रॉली में बजरी परिवहन करते मिलने पर उक्त ट्रैक्टर को रोककर चालक मनीराम कुशवाहा निवासी ग्राम विजरावन को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को ट्रैक्टर ट्राली में भरी रेत की रॉयल्टी पेश करने को कहा लेकिन चालक द्वारा रॉयल्टी ना होना बताया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत होने से वा चालक द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने से चालक मनीराम कुशवाहा के विरुद्ध कार्यवाही कर रेत से भरी ट्राली ट्रेक्टर को जेवर चौकी में रखा गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग टीकमगढ़ को भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, एएसआई रेवाराम, आरक्षक जयकांत व आरक्षक अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 से

  परिचय सम्मेलन मानस भवन में होगा  ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के लिए 55 ऐसे परिवार हैं जो अपने बेटे...