गुरुवार, 5 नवंबर 2020

बोरबेल के गड्ढे में 3 साल का बच्चा गिरा, रेस्क्यू आपरेशन जारी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी । जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपुरा गांव में कल सुबह 10 बजे से 3 वर्षीय बालक प्रहलाद बोरबेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है, जिसका सेना की मदद से 23 घंटे के अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। इस अवसर पर मौके पर निवाड़ी विधायक  अनिल जैन कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, सेना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी अनुसार अभी तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास गड्ढा किया जा चुका है अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष बताई जो 4 पोखरन मशीनों से निरंतर जारी रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है। फिलहाल प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है। मौके पर जिला प्रशासन का अमला उपस्थित है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 अगस्त 2025,बुधवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:50 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...