सोमवार, 2 नवंबर 2020

 वोटर टर्न आउट एप से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

भोपाल : प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप निर्वाचन के मतदान प्रतिशत की जानकारीमोबाईल एप “Voter turnout” से ले सकेंगे। इसेगूगल प्ले स्टोरएवं एप्पल आई स्टोरसेडाउनलोडकियाजासकता है। इस एपके माध्यम से उप निर्वाचन वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों केप्रत्येक 2 घण्टे केमतदान प्रतिशत की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा भारतनिर्वाचन आयोग की वेबसाइट लिंक https://eci.gov.in/voter-turnoutके माध्यम से भी मतदान प्रतिशत की l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...