मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

खेत पर काम कर रहे किसान पर चीते ने किया हमला

अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़।पलेरा जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टौरी के नोना गाँव मे किसान खेत पर काम कर रहा था जिस पर चीते ने हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है घायल किसान चीते की खबर गाँव मे फैलते ही पूरे गाँव मे दह्सत का माहोल फेला हुआ है असहनीय दर्द से जूझ रहा है घटना की जानकारी वन विभाग को लगी मौके पर पहुँची वन विभाग टीम चीते को पकड़ने के लिये रेस्क़ुयू ओपरेशन के दौरान वन विभाग के रेंजर वेभव सिंह भी काफी घायल हो गई जहा उन्हे गंभीर घाव के खरोचे आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मघा नक्षत्र पद्म और परिधि- शिव योग के संयोग में शनि अमावस्या 23 अगस्त को

  हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत बड़ा महत्व है। क्योंकि इस दिन लोग बड़ी संख्या में पवित्र नदियों में स्नान कर  हवन,दान ,पुण्य करते हैं...