रविवार, 20 दिसंबर 2020

एमपी में कांग्रेस जीती नहीं बीजेपी हारी थी,असंतुष्टों के साथ बैठक में राहुल गांधी दो टूक

नई दिल्ली। असंतुष्ट नेताओं से शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुए संवाद में सीनियर्स ने उनकी अनदेखी का आरोप लगाया तो राहुल गांधी ने भी उन्हें आईना दिखाने में कसर नहीं छोड़ी। राहुल ने कड़े शब्दों में पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर बात की और बीजेपी की मजबूती का उदाहरण दिया। उन्होंने एमपी और राजस्थान को लेकर कहा कि कांग्रेस इन दो राज्यों में जीती नहीं, बल्कि बीजेपी हारी। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत को असली जीत करार दिया। हालांकि सीनियर नेताओं के खुद को अप्रासंगिक समझे जाने की शिकायत पर राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी राय का सम्मान किया जाएगा, साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि वे अब सबसे मिला करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल ने कहा कि वे वरिष्ठों का सम्मान करते हैं और इनमें से कई उनके पिता के साथी रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को बनाया है। मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा कि संघ और भाजपा गवर्नेस में इतने डूबे हैं कि जब कमलनाथ सीएम थे तो भी संघ सरकार में अपने लोगों के जरिए सरकार चलाता था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ एक सीएम की तरह कभी काम नहीं कर पाए और सरकार 15 महीनों में गिर गई। जब चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन करेगी तो राहुल ने टोकते हुए कहा कि पार्टी को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए और वहां पर डीएमके चुनाव लड़ रही होगी, कांग्रेस तो सहयोगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस की लक्ष्मण रेखाओं पर तनाव

  थरूर के बाद चिदंबरम मोदीजी पर लट्टू राकेश अचल