गुरुवार, 3 दिसंबर 2020
जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक रहें सावधान – मंत्री भारत सिंह कुशवाह
रविकांत दुबे
आमजनों से अपील रोको-टोको अभियान में बनें सहभागी
ग्वालियर | कोरोना महामारी आज वैश्विक समस्या बन गयी है, पूरी दुनिया में कोरोना की वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है तथा शीघ्र ही वैक्सीन आ जाएगी, तब तक सभी नागरिकगण सावधान रहें और बिना मास्क के घर से न निकलें और बार-बार हाथ सैनेटाइज करते रहें। क्योंकि अभी मास्क ही वैक्सीन है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने आमजनों से अपील की है कि वैश्विक संकट की इस घड़ी में धैर्य का परिचय दें और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रोको टोको अभियान में सहभागी बनें। इसके साथ ही सावधानी से अपने जीवन को और अपने परिवार को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिये रोको-टोको अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत सभी लोगों को मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाए रखने और अपने हाथों को नियमित सेनेटाइज करने के लिये जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से न निकलें। आवश्यकता होने पर घर से निकलते समय मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी बनाएँ। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। स्वयं भी सावधान रहें और लोगों को भी सावधान रहने के लिये प्रेरित करें।
उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी अपील की है कि वे इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें और अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करें और जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी करें।
Featured Post
हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है?
सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति माननीय दीपांकर दत्ता ने राहुल गांधी पर जोरदार टिप्पणियां की हैं. वे जोरदार इसलिए हैं क्योंकि न्याय की सबसे...

-
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
बिना फुटपाथ-नाली का शहर है शहर क्या है, रुदाली का शहर है 🙏 नहीं करता है सीधी बात कोई तमंंचों का दुनाली का शहर है 🙏 यहाँ ऊंचे किले, ऊंचे...
-
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तालाबों का शहर है लेकिन इसमें जो मछलियांऔर मगरमच्छ पल रहे हैं वे बडे अलग किस्म के हैं. ये मछलियां और मगरमच्छ ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें