सोमवार, 25 जनवरी 2021

चंदेरा थाना प्रभारी यादव ने 6 माह में की कई उपलब्धियां हासिल

  अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़ । थाना चंदेरा प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने जब से इस थाने की कमान संभाली तब से अपराधों में कमी आई है साथ ही कई बदमाशों पर कार्यवाही भी की है।

यह है उनकी 6 माह की उपलब्धियाॅ के आकड़े

1.शराब के 54 प्रकरण जिसमें 4 प्रकरण धारा 34(2) आबकारी एक्ट प्रकरण कायम कर जेल भेजा गया

2. जुआ के 21 प्रकरण जिसमें 95 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

3. आर्म्स एक्ट 12 प्रकरण में 12 आरोपियों को खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया

4. स्थाई-इनामी वारंटी 6 स्थाई  को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक 5000 का इनामी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

5. 6 गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया किया गया

6. शादी ग्राम रूपगंज की बारात लौटवाकर वर एवं वधू की शादी कराई गई

8 .सम्मान अभियान के तहत बच्चियों महिलाओं स्कूल आंगनवाड़ी ग्राम पंचायतों मैं जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया तथा सम्मानित किया गया

8.160 अपराधों की कायमी की गई कायम हुए अपराध व उनका निकाल किया गया‌।                    ‌ 

9, कोरोना टाइम में भी जान जोखिम में डालकर कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी की उन लोगों को सुरक्षित रखा             ‌  ‌‌          

10, 74 लोगों पर शांति व्यवस्था भंग करने पर 151 धारा सीआरपीसी में जेल भेजा गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खेल के नये सन्यासी चीकू उर्फ विराट कोहली

  हमारे चीकू और आपके चहेते क्रिकेटर विराट कोहली ने महज 36 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिया. हालांकि ये उम्र सन्यास की थी नहीं, लेकि...