सोमवार, 25 जनवरी 2021

लिधौरा पुलिस ने अवैध कच्ची माऊवा शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। सोमवार 25 जनवरी को थाना लिधौरा पुलिस द्वारा मुखवीर की सूचना पर अख़्तयाउ मोहल्ला लिधोरा में आरोपी प्रीतम पिता दामोदर कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी अख़्तयाउ मोहल्ला वाड नo 1 लिधोरा को अवैध कच्ची माऊवा शराब कुल 60 लिटर क़ीमती 6000 रूपेय के साथ पकड़ा जिसके क़ब्ज़े से 60 लिटर कच्ची माऊवा की शराब जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया गया ओर आरोपी के विरुध थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 41/21 धारा 34(2) आबकारी ऐक्ट का मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दिग्विजय सिंह का झूठ भी सच और सच भी झूठ है

  मप्र के पू्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उर्फ़ दिग्गी राजा को सुर्खियों में रहना खूब आता है. इन दिनों जब कांग्रेस हाईकमान मप्र में नये सिरे स...