सोमवार, 25 जनवरी 2021

लिधौरा पुलिस ने अवैध कच्ची माऊवा शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। सोमवार 25 जनवरी को थाना लिधौरा पुलिस द्वारा मुखवीर की सूचना पर अख़्तयाउ मोहल्ला लिधोरा में आरोपी प्रीतम पिता दामोदर कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी अख़्तयाउ मोहल्ला वाड नo 1 लिधोरा को अवैध कच्ची माऊवा शराब कुल 60 लिटर क़ीमती 6000 रूपेय के साथ पकड़ा जिसके क़ब्ज़े से 60 लिटर कच्ची माऊवा की शराब जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया गया ओर आरोपी के विरुध थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 41/21 धारा 34(2) आबकारी ऐक्ट का मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के सनकी मंत्रियों का इलाज कौन करेगा?

  मप्र की भाजपा सरकार में सनकी मंत्रियों की संख्या लगातार बढ रही है लेकिन इनका इलाज कोई नहीं कर पा रहा है. डॉ मोहन यादव सरकार के तमाम मंत्री...