शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

हर पेट्रोल पम्प पर अनिवार्यत: प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापित करें

एडीएम ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  जिले के हर पेट्रोल पम्प पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र अनिवार्यत: शुरू करें। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पम्प मालिकों के अलग-अलग शिविर लगाएँ और प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र शुरू करने की कार्रवाई कराएँ। इस आशय के निर्देश अपर जिला दण्डाधिकारी  किशोर कान्याल ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए। 

अपर जिला दण्डाधिकारी श्री कान्याल ने बैठक में स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण की प्रमुख पीठ नईदिल्ली द्वारा प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना अनिवार्यत: करने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिये इस काम में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न हो। श्री कान्याल ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में नगर निगम सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पम्प संचालकों का शिविर लगाएँ। इसी तरह 3 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पम्प संचालकों का शिविर आयोजित किया जाए। 

बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि पेट्रोल पम्प पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना के लिये आवेदन पत्र का प्रारूप व आवश्यक दस्तावेज की चैकलिस्ट जिला आपूर्ति नियंत्रक को उपलब्ध कराएँ। साथ ही अधीनस्थ स्टाफ को भी शिविर में मौजूद रहने के लिये निर्देशित करें। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि प्रदूषण जांच केन्द्र में प्रयुक्त होने वाली मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये संबंधित कंपनियों से संपर्क करें। साथ ही शिविर में अधीनस्थ स्टाफ सहित उपस्थित रहकर मशीन का डैमो भी कराएँ। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आठ जून तक बजेगी शहनाई , पांच माह के लिए रहेगा विराम

  अक्सर कर देवशयन एकादशी के पहले तक विवाह मुहूर्त होते हैं इनमें भंडली नवमी को अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वरिष्ठ ज्योतिष...