सोमवार, 25 जनवरी 2021

बीएसएनएल के सीजीएम प्रशांत त्रिवेदी का हार्टअटैक से निधन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर।  बिलासपुर में बीएसएनएल के सीजीएम प्रशांत त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है यह जानकारी प्रभात भार्गव ने फैसबुक के माध्यम से दी। प्रशांत त्रिवेदी ग्वालियर के एमआईटीएस से पासआउट है और ग्वालियर के बीएसएनएल में लम्बे तक महाप्रबंधक के रूप में सेवायें दी है। 23 जनवरी की रात 11 बजे टीवी देख रहे थे वह टीवी देखते देखते ही कॉर्डियेक अरेस्ट से निधन हो गया है। परिवार उनके पार्थिव देह लेकर ग्वालियर के लिये रवाना हो गया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर के एमआईटीएस से वर्ष 1985 में पास आउट हुए थे। प्रशांत त्रिवेदी के छोटे भाई आदित्य त्रिवेदी आईआईआईटीएम में बतौर प्रोफेसर पदस्थ हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 मई2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...