शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

आज शाम चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाच राज्यों में हो सकता है विधानसभा चुनाव का ऐलान



नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 4.30 बजे राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ये राज्य हैं - पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुडचेरी, तमिलनाडु। अभी केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक चल रही है। बता दें, इन राज्यों में इसी साल अप्रैल से मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल, असम, पुड्डुचेरी और केरल में पहले ही सियासी धमासान शुरू हो गया है। सभी की नजरें पश्चिम बंगाल पर है जहां भाजपा, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कड़ी चुनौती दे रही है।

इस संबंध में चुनाव आयोग पिछले दिनों से ताबड़तोड़ बैठके कर रहा है। सबसे चुनौती सुरक्षा की है। कोरोना काल में यह सबसे बड़ा चुनाव अभियान है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 294 विधानसभा सीटे हैं। यहां चुनावी हिंसा का इतिहास देखते हुए चुनाव आयोग पांच से सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला कर सकता है। इन तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...