रविवार, 21 मार्च 2021

अनियंत्रित हो कर पलटी पिकअप, 2 की मौत, 15 से 20 लोगो की हालत गम्भीर

 अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। शनिवार की रात्रि जतारा के पास बाईपास रोड पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसमें सवार 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 2 लोगों की घटना में मौत हो गई। तत्काल इसकी सूचना लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को दी जहां एंबुलेंस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घायलों को द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन गरौठा से जतारा आ रहा था तभी बायपास रोड पर जनेऊ मंदिर के पास ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें गणेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी दुंदु खेरा  जतारा, हीरा आदिवासी 43 साल निवासी जतारा, सुरेश आदिवासी निवासी जतारा, राम कुमारी आदिवासी उम्र 30 साल निवासी जतारा, मक्खन आदिवासी उम्र 55 साल निवासी जतारा, रम्मू आदिवासी 45 साल निवासी जतारा, सीमा आदिवासी 30 साल निवासी जतारा घटना में घायल हुए जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं दो लोगों की घटना में मौत हो गई है। जिसका पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया वही जांच पड़ताल शुरू की वहीं इसकी सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री जतारा विधानसभा विधायक हरिशंकर खटीक घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से उनका हालचाल जाना और घायलों का अच्छा से अच्छा उपचार कराने को डॉक्टरों को निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...