बुधवार, 31 मार्च 2021

भाजपा के पूर्व सांसद अनूप मिश्रा सब्जी व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । नई सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के विस्थापन को लेकर बुधवार सुबह हंगामा खड़ा हो गया है। सब्जी विक्रेताओं ने पुरानी मंडी में हंगामा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना दे रहे व्यापारियों के समर्थन में  भाजपा के पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी धरना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रशासन को जवाब देने के लिए कहा है। सब्जी व्यापारियों ने कुछ दिन पहले बैठक में एसडीएम अनिल बरवारिया पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। हंगामा और पूर्व सांसद के धरना स्थल पर बैठे होने का पता चलते ही जिला प्रशासन के अफसर मामले को सुलझाने में लगे हैं।े आने वाले समय में फिर से यही परेशानी खड़ी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...