मंगलवार, 30 मार्च 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दमोह उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह का नामांकन दाखिल करवाया

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनका नामांकन दाखिल करवाया इसके बाद वे स्थानीय तहसील ग्राउंड में आम सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के बाद वह स्वतंत्रता सेनानी ख्ेामचंद बजाज के निधन पर उनके स्वजनों से भेंट की और फिर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल गौतम के घर पर जाकर मुलाकात की इसके बाद भाजपा सेक्टर प्रभारियों के साथ एक निजी होटल में बैठक की।

आपको बता दें कि दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है, कांग्रेस ने यहां से अजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि यहां पहले राहुल सिंह लोधी ही कांग्रेस से विधायक थे इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। दमोह में उपचुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने राहुल सिंह को ही अपना उम्मीदवार बनाया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...