बुधवार, 31 मार्च 2021

आगजनी में तीन भैसों की मृत्यु, ऊर्जा मंत्री तोमर के प्रयास से पीड़ित को मिली दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता

रविकांत दुबे AD News 24



ग्वालियर |वार्ड 12, लाईन नम्बर-1 निवासी श्री गिर्राज गुर्जर के मकान में संचालित दूध डेयरी में आगजनी होने से तीन भैंसो की मृत्यु और कई जानवर बुरी तरह आग में झुलस गए। साथ ही मकान मे भी काफी छति हुई। जिसकी सूचना प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिलने पर तुरंत ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि आगजनी से हुए नुकसान का आकलन कर हर संभव आर्थिक मदद दी जाये।

    ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के निर्देशन में ग्वालियर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम श्री प्रदीप तोमर को मौके पर भेजकर डेयरी संचालक श्री गिर्राज गुर्जर को तत्काल लगभग 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद दिलाये जाने को कहा। साथ ही आगजनी में घायल पशुओं को चिकित्सीय सुविधा दिलाये जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आगजनी में झुलसे श्री गर्राज गुर्जर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने हर सम्भव मदद दिये जाने को कहा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम श्री प्रदीप तोमर एवं नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री देवेन्द्र सिंह तोमर भी अस्पताल पहुँचे और चिकित्सकों से चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...