बुधवार, 17 मार्च 2021

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत, सरकारी निवास पर मिला शव


नई दिल्ली । मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है। कथित तौर पर दिल्ली में आत्महत्या करने से उनकी मौत हो गई। पुलिस को एक कर्मचारी का फोन आया था। जब पुलिस पहुंची तो भाजपा सांसद फंदे से लटके मिले और दरवाजा अंदर से बंद था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक भाजपा सांसद का शव दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर मिला है। दिल्ली पुलिस के मुतााबिक मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है। गौरतलब है कि आज होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के बचे हुए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

राजनीति मे अजातशत्रु थे अटल‌जी : पिरोनिया

  बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया  उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ...