शनिवार, 27 मार्च 2021

जेवर पुलिस चौकी मै हुई ग्रामीणो के साथ शान्ति समिति की बैठक

   अजय अहिरवार AD News 24

 जेवर । आगामी त्योहारो को लेकर आज जेवर चौकी मे शान्ती समिति की बैठक का आयोजन किया गया।चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़ ने ग्रामीणो और गाँव के बरिष्ठ लोगो को बुलबा कर आगामी होली के त्योहार को लेकर शान्ती समिति की बैठक की।बैठक के दौरान चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़ ने बताया की होली का त्योहार सोशल डिस्टेंशींग के साथ घर पर मनाये व ग्राम मे शान्ती का माहोल बनाये रखे फाल्तू ना घूमे ना ही किसी प्रकार का बाद विवाद फैलाये और यदि किसी प्रकार के विवाद की स्थिती बने तो मुझे तुरंत बताये।इस प्रकार की समझाईस दी और सभी को होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी।इस प्रकार के निर्णय से सभी ग्रामीणो ने संतुष्टी जाहिर की है।इस मौके पर जेवर चौकी का समस्त स्टाफ चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़,अवनीश यादव,जयकान्त प्रजापति,तेजराम अहिरवार,अर्गल,व ग्रामीण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 अगस्त 2025,बुधवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:50 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...