बुधवार, 7 अप्रैल 2021

जेवर चौकी पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान के तहत की गई चलानी कार्यवाही

 अजय अहिरवार  AD News 24

जेवर- टीकमगढ़ जिले मे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चौरसिया,व एस डी ओ पी श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन मे जेवर पुलिस चौकी पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया, जिसमे लोगो को मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया गया व दो पहिया वाहन लिये बिना मास्क लगाये व तीन आदमी सवार मोटर साइकिल बालो के लगभग 13 लोगो के चालान काटे गये।और समझाईस दी गई की अब अगली बार से बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे।इसी के साथ जेवर चौकी प्रभारी रेवाराम गौड़ द्वारा ये भी लोगो को समझाईस दी गई की यदि घर मे कोई 45 वर्ष से अधिक उम्र का कोई व्यक्ति हो तो उसे स्वास्थ केंद्र मे ले जा कर वेक्सीन का टीका जरूर लगवाये।इस मौके पर चौकी प्रभारी रेवाराम गौड़,ए एसआई मातादीन यादव,अवनीश यादव,तेजराम अहिरवार व चौकी जेवर का स्टाफ मौजूद रहा।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...