बुधवार, 7 अप्रैल 2021

टीकाकरण में हो रही लापरवाही पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने दिखाई नाराजगी

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

सागर । विधायक शैलेन्द्र जैन ने बड़ा बाज़ार स्थित चमेली चौक अस्पताल के वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर सुविधाओं का जायजा लिया इस अवसर पर विधायक जैन ने आनियमित्ताओ पर अधिकारियों को नाराजगी जताते हुए लोगों को अलग अलग समय पर बुलाने को कहा जिससे केंद्र पर भीड़ इकट्ठा ना हो और संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। विधायक जैन ने अधिकारियों के covid-19 की गाइड लाइंस को अच्छी तरह पालन करने के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित लोगो से मस्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनने की अपील की । विधायक जैन ने बताया कि मुझे वैक्सिनेशन सेंटर पर अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर आज चमेली चौक अस्पताल में बनाया गया वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर लोगों को समझाया की यह सेंटर आपकी सुविधा के लिए है परन्तु हमें यह नहीं भूलना है कि covid-19 का खतरा अधिक भीड़ वाले स्थान पर जायदा होता है, इसीलिए मस्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंस बनाए रखे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...