मंगलवार, 25 मई 2021

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर जनसंपर्क परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव बीती रात देवलोक गमन कर गए। उनके निधन की खबर सुनकर पत्रकार जगत एवं समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने बीती रात जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में अंतिम सांस ली। पिछले तीन हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में उनका इलाज चल रहा था। 

मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिमान्य पत्रकार स्व. राजेन्द्र श्रीवास्तव ‘नयन’ के नाम से ग्वालियर-चंबल संभाग में जाने जाते थे। स्वभावतः मृदुभाषी स्व राजेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने 70 वर्ष के जीवनकाल में से लगभग 50 वर्ष पत्रकारिता एवं समाजसेवा को समर्पित किए। शुरुआत में उन्होंने एक साप्ताहिक अखबार का संपादन किया और उसके बाद वे दैनिक देशबंधु से जुड़ गए। लगभग 40 वर्षों तक वे दैनिक देशबंधु के ग्वालियर व्यूरो चीफ रहे। स्व. राजेन्द्र श्रीवास्तव अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती वीना श्रीवास्तव, तीन पुत्रों और एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं।

राजेन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर ग्वालियर का जनसंपर्क परिवार भी शोकाकुल है। जनसंपर्क परिवार ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...