मंगलवार, 25 मई 2021

ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन


ग्वालियर।  देशबन्धु ग्वालियर ब्यूरो प्रमुख राजेन्द्र श्रीवास्तव का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।  पत्रकारिता  में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व वरिष्ठता को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें राज्यस्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किया था। मिलनसार, कार्यव्यक्तित्व के धनी राजेन्द्र जी बेहद मृदभाषी होने के साथ साथ पत्रकार कल्याण से जुड़ी गतिविधियों व कार्यक्रमों में हमेशा सक्रीय रहते थे। उनके निधन की खबर लगते ही  पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। AD News 24 परिवार ने राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...