बुधवार, 26 मई 2021

उर्जा मंत्री तोमर का अन्न सेवा रथ,गरीबों को घर-घर पहुंचा रहा राशन


ग्वालियर। प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कोविड महामारी के कारण परेशान हो रहे गरीबों को राशन देने का संकल्प लिया है। इसी के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को अन्न सेवा रथ 15 विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 1  के  रामाजीकापुरा. पहाडी. खोआ गली .झा. गली. में रहने वाले गरीबों को राशन बांटा गया।

 गरीबों को राशन सामग्री का वितरण मंत्री जी की टीम ने किया। गरीबों को राशन वितरण अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगतसिंह कौरव,प्रमोद झा,,असलम अब्बासी,लीलाधर कुशवाह जावेद हुसैन पंकज कुमार. बंटी भदोरिया सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन किया गया जप्त

डीएफओ और एसडीओ को मुखबिर से सूचना प्राप्ति पर की गई कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जप्ती की...