बुधवार, 26 मई 2021

मकरोनिया के वार्डो में विधायक लारिया, कलेक्टर सागर, एसडीएम हुये सम्मिलित किल कोरोना अभियान में

सागर : यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



 मकरोनिया नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे किल कोरोना अभियान में आज वार्ड क्रमांक 13 आदिनाथ वार्ड  मैं 8.30 बजे से सुबह विधायक लारिया, कलेक्टर सागर, मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष कपिल सिंह कुशवाह वार्ड मैनेजमेंट क्राइसिस समिति से वरिष्ठ समाजसेवी गुलजारी लाल जी जैन डॉक्टर आनंद सिंघाई सुकुमाल जैन संजय जैन सुमित शर्मा डॉ प्रियंका जैन एवं सागर एसडीएम ने सम्मिलित होकर वार्डो का भ्रमण किया एवं अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर आयुष विभाग द्वारा प्रदत्त त्रिकुटी चूर्ण एवं दवाओं का वितरण किया तथा नगर पालिका के वाहन द्वारा वार्डो का सेनेटाइजर कार्य किया गया। दवाओं का छिडकाव किया गया एवं कोविड-19 संक्रमित मरीजों के परिवारों को होम कोरेनटाइन में रहने की अपील की तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। कलेक्टर सागर ने 30 मई तक प्रत्येक दिन दो वार्डो में व्यापक रूप से चलाने के सीएमओ नगर पालिका को निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' के बाद ' सुपर इमरजेंसी ' की ओर बढता देश

 शीर्षक पढकर न चौंकिए, न विचलित होइए लेकिन सावधान जरूर हो जाइए क्योंकि भारत इमरजेंसी के पचास साल बाद एक और इमरजेंसी की ओर बढ रहा है जिसे आने...