मंगलवार, 8 जून 2021

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ बीपीएस जादौन एवं प्राध्यापकों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया मध्यप्रदेश शासन के अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत गुड़हल, टेकोमा एवं गुलफन्डुस इत्यादि पौधों का रोपण कर वायुदूत एप पर प्रसारित किया गया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय ईको क्लब प्रभारी डॉ आरके खरे ने किया. अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसहभागिता द्वारा अधिकाधिक पौधारोपण किया जाना है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:06 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...