शनिवार, 18 सितंबर 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। सिंह ने पजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है। राजभवन से बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं। मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा। हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब विधायकों से मुलाकात हुई है। यही कारण है कि मैंने छोड़ने का फैसला किया। जिस पर उन्हें (पार्टी आलाकमान) भरोसा है, वह उन्हें (पंजाब सीएम) बना सकता है। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने समर्थकों से सलाह लूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें 79 विधायक, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत, दो केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन व हरीश राय चौधरी मौजूद हैं। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। अमरिंदर इस बैठक में नहीं पहुंचे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद

  पहलगाम हत्याकांड के बाद भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया, अच्छा किया. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से खदेड दिया, लेकिन क्या इसस...