गुरुवार, 30 मार्च 2023

डॉ.अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - विनोद पटेल

 



ग्वालियर 30 मार्च  l आज इंडियन कॉफी हाउस बेजाताल मोती महल ग्वालियर में संविधान के शिल्पी कार भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक पूर्व निर्धारित योजना को समय पर संपन्न हुई बैठक में तमाम सामाजिक संगठनों और अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए I  बैठक में उपस्थित सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए और जयंती मनाने के लिए सुझाव दिए गए साथी तन मन धन से सहयोग करने की कहा जयंती मनाने के लिए सुबह से ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयाई अंबेडकर पार्क में पहुंचना शुरू कर देते हैं जो डॉक्टर अंबेडकर पार्क फूल बाग में श्याम तक रहते हैं इसलिए अल्पाहार और प्रसादी वितरण करने का निर्णय लिया गया तथा टारगेट बनाने का निर्णय भी लिया गया रैली भी विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग समितियों द्वारा आती है संगठनों द्वारा आती है उनके लिए रास्ते में पानी की व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया साथ ही है निर्णय लिया गया कि अंबेडकर पार्क में किसी प्रकार का कोई भी टेंट नहीं लगाया जाए ऐसा प्रयास किया जाएगा और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं बैठक में अपने विचार व्यक्त करने वालों में डॉक्टर जबर सिंह अग्र नरेंद्र चौधरी डीके गांधी लक्ष्मण सिंह इंजीनियर केवी दौहरे गुलाब घारोन एडवोकेट जयंतीलाल जाटव आशीष नरवरिया सोनू दादोरिया हरि सिंह पुरी एडवोकेट राय सिंह बौद्ध विनोद पटेल रत्नाकर जी तरुण राजोरिया एनडी मौर्य राजेंद्र पछवार आदि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे l 

             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधु वेलफेयर सोसायटी के निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर में डाॅ जमाल युसूफ ने 412 मरीजों का परीक्षण किया

 ग्वालियर । शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था सिंधु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स में जीबी पंत दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जमाल युस...