सोमवार, 12 मई 2025

बेटे से बतरस

युद्ध विराम हो गया बेटा 

चोखा काम हो गया बेटा

🌹

उनकी कटी नासिका लेकिन 

अपना नाम हो गया बेटा

🌹

सेना का कुल तीन दिनों में 

प्राणायाम हो गया बेटा

🌹

ट्रंप कार्ड चल गया अचानक

दक्षिण, वाम हो गया बेटा

🌹

 फायर सीज हो गए सारे 

कुछ आराम हो गया बेटा

🌹

घूम रहे हैं मुंह लटकाए

सब बदनाम हो गया बेटा

🌹

सबके सब हैं आग बबूला

रण इल्जाम हो गया बेटा

🌹

राम नाम की माला जपिए

सबका राम हो गया बेटा

🌹

@ राकेश अचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...