युद्ध विराम हो गया बेटा
चोखा काम हो गया बेटा
🌹
उनकी कटी नासिका लेकिन
अपना नाम हो गया बेटा
🌹
सेना का कुल तीन दिनों में
प्राणायाम हो गया बेटा
🌹
ट्रंप कार्ड चल गया अचानक
दक्षिण, वाम हो गया बेटा
🌹
फायर सीज हो गए सारे
कुछ आराम हो गया बेटा
🌹
घूम रहे हैं मुंह लटकाए
सब बदनाम हो गया बेटा
🌹
सबके सब हैं आग बबूला
रण इल्जाम हो गया बेटा
🌹
राम नाम की माला जपिए
सबका राम हो गया बेटा
🌹
@ राकेश अचल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें