मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

बम्होरी कला: दो युगल प्रेमी जोड़ी ने लगाई आम के पेड़ पर फांसी

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जिले की तहसील लिधौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबई के ग्राम के तेली वाले हार  के पास आम के पेड़ पर दो युगल प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी लड़के का नाम अजय कुशवाहा पिता मन्नू लाल कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी बाबई एवं लड़की का नाम सूरज देवी उम्र 18 वर्ष पिता का नाम भागीरथ निवासी चंदेरा जोकि 4 अप्रैल 2023 को दोनों घर से भाग गई थी जिसकी चंदेरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी लड़का लड़का की पहले शादीशुदा था जिसकी पत्नी एवं एक बच्चा और एक बच्ची दो बच्चों का पिता था जिसकी पत्नी मृतक के परिवार के साथ रह रही है इसके बावजूद आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को ग्राम के लोगों ने सवेरे हार के खेत मैं देखा तो दोनों आम के पेड़ पर लटके हुए थे ग्राम सरपंच गोकुल प्रसाद चढ़ार के द्वारा मिली जानकारी तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिसमें थाना प्रभारी बमोरी कला दल बल के साथ थाना प्रभारी रश्मि जैन मौके पर पंचनामा तैयार कर ग्राम की सहमति से दोनों को फांसी से नीचे उतारा शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया I 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बुधवार 7 मई 2025, का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:58 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...