मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार I 

दिनांक 06/10/2024 को पीडिता थाना कुड़ीला में दुष्कर्म पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ  उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी सौरभ ठाकुर द्वारा रात्रि में घर में घुसकर अपहरण कर गलत काम (दुष्कर्म) करने व जान से मारने के आशय का दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कूड़ीला में अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 331(4),332 (B)137(2),87,65(1),351(3) भारतीय न्याय सहिता एवं 3,4 पोक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया। 

मामले का आरोपी वक्त घटना घटित कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा उक्त अपराध के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुड़ीला  मनोज यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सौरभ ठाकुर पिता भगवानदास सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी सुनवाहा थाना बानपुरा जिला ललितपुर को दिनांक 07/10/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय टीगमगढ पेश किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि. मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, उनि. रामलाल कोल, प्र.आर. ऊदल सिंह, प्र.आर. मुन्नालाल प्रजापति, आर० जितेन्द्र सिंह चन्देल, आर0 नीरज पाल, आर० मनोज जाटव, आर० अभिषेक कुर्मी, आर० जगदीश मोरी, आर० योगेन्द्र अहिरवार, आर० मोहन अहिरवार, मआर0 प्रीति पाठक, म० आर० हेमलता अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तीन दिवसीय मां गंगा चुनरी महोत्सव 28 जुलाई से हरिद्वार में

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन 28 जुलाई से महाराजा अग्रसेन भवन आश्रम हरिद्वार में किया जा रहा है। राष्ट...