ढोंगा पानी की टंकी के पास हुई तेज रफ्तार कार और 1212 ट्रक की टक्कर

 प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ मप्र

टीकमगढ़:- ढोंगा पानी की टंकी के पास हुई तेज रफ्तार कार और टाटा 1212ट्रक की टक्कर, टक्कर में बाल-बाल बचे कार सवार लोग, कार हुई पूरी तरह छतिग्रस्त, तेज रफ्तार में ढोंगा तरफ जा रहा था ट्रक ओर सामने से आ रही थी तेज रफ्तार बलेनो कार, कार सवार लोगो को आई मामूली चोटें, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी ! घटना सुबह 10 बजे की है जब एक तेज रफ्तार टाटा ट्रक जिसका नम्बर यूपी 64 एटी 7725 है वह  तेज रफ्तार से ढोंगा तरफ जा रहा था, तभी सामने से एक तेज रफ्तार में बलेनो कार जिसका नम्बर एमपी 36 जेडएफ 4244 है वह भी तेज रफ्तार में राजमहल तरफ आ रही थी कि अचानक ढोंगा पानी की टंकी के पास तेज रफ्तार में होने से दोनों वाहन अनियंत्रित हुए ओर आपस मे टकरा गए, गनीमत रही कि कार सवार लोगो को गंभीर चोटें नही आई ! कार में सवार दो युवक रविन्द्र अहिरवार और उसका भाई अशोक अहिरवार निवासी ढोंगा कॉलोनी अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे, जिन्हें मामूली चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ! वही पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को किया जागरूक ग्वालियर।...