मंगलवार, 4 मार्च 2025

एमएलबी महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाल बाल विवाह को बताया अभिशाप

 


ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह को समाज से मिटाने के लिये रैली निकाली। छात्रायें हाथों में पोस्टर लेकर चल रही थी। छात्रायें बाल-विवाह समाज के लिए अभिशाप है का नारा लगाते हुए जब छात्राएं निकली तो हर जगह उनके हौसले की सरहाना की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरीश अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. कुसुम भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह के विरुद्ध समृद्ध एवं सशक्त महिला विषय पर पोस्टर निर्माण किया। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बानमोर से प्रो. रिचा गुप्ता एवं शासकीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय से प्रो दिनेश पाटीदार सहित प्रो. आर.के. सिंह, प्रो. रवि रंजन, प्रो. विभा दूरवा, डॉ. कुसुम चैधरी, डॉ दिनेश गुर्जर, राहुल, आकाश बाथम शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...