रविवार, 11 मई 2025

पुलिस चौकी जेवर में हुई तोड़फोड़ मामले में 10 लोगों को भेजा जेल

 Aapkedwar news अजय अहिरवार 

 टीकमगढ़ । विगत 07.05.25 को जेवर चौकी में मृतक आकाश अहिरवार के परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जेवर चौकी में शव रखकर कार्यवाही की मांग की थी वहीं कुछ प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा ग्राम के लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़का दिया था जिससे आक्रोशित होकर भीड़ के कुछ लोगों ने चौकी जेवर में ग्रामीणों जोर-जोर से नारेबाजी करते हुये तोड़फोड़ कर दी थी ।

मृतक का शव चौकी कार्यालय में रखकर उत्पात मचाया था ट्रेक्टर संचालक पर मामला  दर्ज करवानें हेतु मांग की थी चौकी कार्यालय में घुसकर कार्यालय में रखी शासकीय संपत्ति की क्षति की उपद्रवियों नें कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे बल को शासकीय संपत्ति की सुरक्षा करनें से रोका, शासकीय कार्य में बाधा डाली। उक्त घटना पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार जी, पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम जी के निर्देशन में एसडीओपी.  जतारा  अभिषेक गौतम द्वारा कार्यवाही करते हुये उपद्रवियों के विरुद्ध धारा 127(2),331(5),132,324(2)(5), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस एवं लोकसंपत्ती नुकसानी (हानि) निवारण अधिनियम 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया एवं थाना प्रभारी पलेरा निरी. मनीष मिश्रा, थाना प्रभारी जतारा निरी. रविभूषण पाठक, थाना प्रभारी लिधौरा निरी. बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया, थाना प्रभारी मोहनगढ निरी. कमल सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी चंदेरा उप निरी. नीतू खटीक, थाना प्रभारी बम्हौरीकला उप निरी. रश्मि जैन, थाना प्रभारी दिगौङा उप निरी. संदीप सोनी, चौकी प्रभारी स.उ.नि. रेवाराम गौंङ की टीमें गठित की। गठित पुलिस टीमो द्वारा दिनाँक 09.5.2025 को ग्राम जेवर में दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

उक्त कार्यवाही में थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर के स्टाफ उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि. करनसिंह, प्र.आर. 283 बृजेश शर्मा, प्र.आर. 111 शकील, आर. 24 राजकुमार, आर. 446 सुनील, आर. 393 धीरेन्द्र, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 713 गणेश, आर. 729 वीरन, आर. 62 अरुण, आर. 429 ह्रदेश, आर. 711 मोहित, आर. 632 रूपेश, आर. 124 भारतेन्द्र, आर. 142 राजेश, आर. 133 राहुल टिकरया, म.आर. 423 अंकिता, म.आर. 497 सुनीता, म.आर. 432 रुचि, आर. 437 जितेन्द्र, सैनिक 244 किशोरी की भी भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कितना है मोदी जी के मौन का महत्व

  भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद दुनिया बोल रही है लेकिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने मौन व्रत धारण कर रखा ...