शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

गर मेरे मत पै आंच आएगी तो हुकूमत पै आंच आएगी

 

गर मेरे मत पै आंच आएगी 

तो हुकूमत पै आंच आएगी 

🌹

झोपडी को जलाओ मत वरना

बाद में छत पै आंच आएगी

🌹

खेल अस्मत का खेलना छोडो 

बचना, इज्जत पै आंच आएगी 

🌹


गलतियां तुम करोगे बदले में 

माँबदौलत पै आंच आएगी

🌹

नफरतों को हवा न दो फिर से

फिर मोहब्बत पै आंच आएगी

🌹

कोई दीवार से नहीं लडता

बस इबारत पै आंच आएगी 

🌹

मुँह छुपाओगे कैसे बतलाओ 

जब तिजारत पै आंच आएगी

🌹

हम तो बच जाएंगे, हमारा क्या

सिर्फ हजरत पै आंच आएगी

🌹

@  राकेश अचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 अगस्त 2025,बुधवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:50 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...