सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

 


ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री  अनूप मिश्रा पूर्व कमिश्नर रवि मिश्रा  हॉस्टल के पूर्व अध्यक्ष  कोशल वाजपेई जी और हॉस्टल के पूर्व सचिव  संजय मिश्रा  ने मुख्य अतिथि प्रदान किया। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान परशुराम जी और भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

उसके बाद सेवा संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसमें अध्यक्ष सोनू बाजपेई सचिव किशोर दीक्षित उपाध्यक्ष रंजन दीक्षित रानी मिश्रा पिंकी पंडित जी सचिन किशोर दीक्षित जी मंत्री अनुराग दीक्षित जी सोनू दीक्षित भिंड मनीष दीक्षित जी वसुंधरा तिवारी जी नरेश शुक्ला जी पवन पांडे जी अंशुल बाजपेई अनुज कांत मिश्रा शामिल हैं ।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष भुवनेश्वर वाजपेई सोनू द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि वरिष्टों के आशीर्वाद से अपने समर्थ के अनुसार जो बन सकेगा वह करूंगा ।

मुख्य अतिथि कर रहे पूर्व कमिश्नर रवि मिश्रा जी ने कहा कि समाज समाज एकजुट बना रहे और ब्राह्मण सभी समाजों को ब्राह्मण ही नहीं अपितु सभी समाजों को एकजुट करके चलें इसकी जिम्मेदारी ब्राह्मण समाज पर है और सभी लोग मिलकर यह निर्णय करें कि सभी एक बन कर रहे हैं और भाईचारा सामाजिक समरसता सदा बनी रहे ।

उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अनूप मिश्रा जी ने अपना उद्बोधन दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ही सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है और कर रहा है। उनके द्वारा आज के कार्यक्रम की भीनी भीनी प्रशंसा की गई और इतने वर्षों बाद समाज के इतने वरिष्ठ नागरिक आज एक पंडाल के नीचे उपस्थित हुए इसके लिए उन्होंने बहुत ही हर्ष व्यक्त किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू वाजपेई को बधाई दी। अनूप जी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहे समाज के लोग एकजुट होते रहे हैं तथा भविष्य में युवाओं के साथ साथ मातृशक्ति कन्याओं के लिए भी कुछ ऐसा आयोजन किया जाए जिससे उनकी सहभागिता भी सामाजिक समरसता में और उन्नति मे महत्वपूर्ण योगदान दे सके। इस अवसर पर  अनूप मिश्रा जी ने ₹21000 की राशि छात्रावास के लिए तुरंत दान स्वरूप प्रदान की 

अनूप जी ने यह भी कहा इस हॉस्टल में एक लाइब्रेरी धार्मिक पुस्तकों की और प्राचीन ग्रंथो की होनी चाहिए जिससे युवाओं को हमारे प्राचीन सभ्यता के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मिलती रहे और वह समाज में दिशा और दशा बदलनेमैं  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते सके, इसके लिए माननीय अनूप मिश्रा जी द्वारा जो सहयोग हो सके वह करने के लिए आश्वासन दिया गया।

इसके पश्चात अनूप जी द्वारा पूर्व कमिश्नर  रवि मिश्रा जी द्वारा सर्वप्रथम उप वर्गों के अध्यक्षों का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से म प्र सनाढ्य सभा से आदरणीय कि किशन मुदगल जी, जाजोतिया समाज से रामनारायण मिश्र जी भार्गव समाज से तीर्थ मिश्रा जी ब्रह्म भट्ट समाज से शर्मा जी आदि उपस्थित हुए। 


ब्राह्मण समाज की सक्रिय सामाजिक संस्थाएं हैं। उनके प्रमुख मध्य प्रदेश सनाढ्य अकादमी से आदरणीय रामबाबू कटारे जी, सकल ब्राह्मण समिति से आदरणीय जयवीर भारद्वाज जी विप्र जागरण मंच सेआदरणीय धर्मेंद्र भारद्वाज सर्व ब्राह्मण सभा से आदरणीय राजेश नायक जी परशुराम सेवा संघ से आदरणीय इंजीनियर विजय शर्मा जी सर्व ब्राह्मण महा सभा से आदरणीय रवि गॉड जी ब्राह्मण यूथ ब्रिगेड के सभी सम्मानित सदस्य गौरव शर्मा जी जितेन शर्मा जी मनीष शर्मा जी मोहित दीक्षित जी सुनील शर्मा जी अनु कटारे जी आदि उपस्थित रहे ।


इसके पश्चात समाचार पत्रों के कुछ हमारे पत्रकार बंधु इसमें अनिल शर्मा  उंगली एक्सप्रेस से  अनिल शर्मा जी राज एक्सप्रेस से हरीश दुबे जी नवभारत से और अमित मिश्रा जी नई दुनिया से उपस्थित रहे ।


तत्पश्चात इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हमारे वरिष्ठ सम्माननीय  हमारे परिवार के मुखिया जो ग्वालियर में भिंड तक से आए थे उनका सम्मान श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ द्वारा  अनूप मिश्रा  ने पूर्व अध्यक्ष  कोशल वाजपेई जी ने पूर्व कमिश्नर आदरणीय रवि मिश्रा जी ने किया। 

 सर्वप्रथम मातृशक्ति श्रीमती सरोज मिश्रा जी का शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र द्वारा स्वागत किया गया उसके पश्चात सुरेंद्र दीक्षित जी का स्वागत किया गया सनद दीक्षित प्रहलाद दीक्षित संजीव मिश्रा रमेश दुबे हरी प्रताप बाजपेई प्रदीप बाजपेई पवन मिश्रा घनश्याम दीक्षित अनिल दिक्षित नमो नारायण दीक्षित सुरेश बाजपेई कृष्ण कुमार दीक्षित महेश मिश्रा मयंकदीक्षित ओमप्रकाश वाजपेई बृजेश शुक्ला एन के शुक्ला मुकुट बिहारी दीक्षित राकेश मोहन दीक्षित राजेश दीक्षित राकेश दीक्षित रंजन तिवारी उमेश तिवारी जगदीश नारायण बाजपेई योगेंद्र तिवारी जी राकेश त्रिपाठी शरद कुमार शुक्ला कृष्ण चंद्र दीक्षित राजीव दीक्षित दिनेश मिश्रा जगदीश नारायण बाजपेई विवेक दीक्षित लक्ष्मीकांत दीक्षित गिरिराज बाजपेई राजकुमार वाजपेई ओमप्रकाश वाजपेई अरुण पांडे अखिलेश त्रिपाठी बृजेश चंद्र शुक्ला उमेश चंद्र तिवारी ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...