गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

 हड़ताल से प्रभावित हो रही चिकित्सा व्यवस्था को लेकर विधायक जैन की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा 

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट  
सागर । आज सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैं चिकित्सकों की हड़ताल से प्रभावित हो रही चिकित्सा व्यवस्था और वर्तमान कोरोना की स्थिति के संबंध में सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन  डॉक्टर जी एस पटेल शिव चर्चा कर यथास्थिति को समझाया इसके बाद उन्होंने संभागीय आयुक्त मुकेश शुक्ला से चर्चा कर इस संबंध में अभिलंब निर्णय हेतु आग्रह किया उनसे चर्चा  के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से दूरभाष पर चर्चा कर यथास्थिति से अवगत कराया जिस पर मंत्री विश्वास सारंग द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए इस विषय पर निराकरण किया


 


 


आईजी अनिल शर्मा और एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर ओरछा रोड थाना पुलिस एवं टीम ने पकड़ी 3 कट्टा फैक्ट्री,10 आरोपी गिरफ्तार

Ad news 24 ब्यूरो चीफ


छतरपुरl आईजी और एसपी के निर्देश पर छतरपुर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,ओरछा रोड पुलिस एवं टीम ने  पकड़ी अवैध देशी कट्टो की 3 फैक्ट्री,10 देशी बने हुए कट्टे,कई अध बने कट्टे कारतूस एवं बनाने वाली सामग्री हुई जप्त 10 आरोपी गिरफ्तार,लुगासी चौकी क्षेत्र में 1 और प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र में 2 फैक्ट्री हो रही थी संचालित,उपचुनाव बड़ामलहरा के पहले अवैध शस्त्र पर बड़ी कार्रवाई,इस टीम में सीएसपी उमेश शुक्ला,डीएसपी राजेश्वरी कौरव,टीआई अरविंद दांगी,टीआई के के खनेजा,ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री,लुगासी चौकी प्रभारी डीडी शाक्य,प्रकाश बम्होरी थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे,एसआई बृजेंद्र चचोदिया एसआई हेमंत नायक,एसआई प्रदीप शर्मा एसआई अंजना त्रिवेदी सहित पुलिस अमले की रही महत्वपूर्ण भूमिका।


राज्य जैव-विविधता क्विज-2020 की ऑनलाइन प्रतियोगिता 24 अक्टूबर को

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  


मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता क्विज-2020 की ऑनलाइन प्रतियोगिता के अगले चरण में 24 अक्टूबर को राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह प्रतियोगिता "अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन दिवस" के मौके पर राज्य-स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता ऑनलाइन क्विज-2020 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान पर आयी टीम राज्य-स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल हो सकेगी।


9 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा समय का भरपूर लाभ उठाएं अपने दम पर हर काम करने की क्षमता रखेंगे वर्तमान वातावरण संबंधित अपनी सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं अति आत्मविश्वास की स्थिति आपको नुकसान दे सकती हैं और कभी कभी आलस हावी होने की वजह से आप कुछ उपलब्धियां भी खो देंगे अपनी इन कमियों पर ध्यान दें l


वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही चिंता व परेशानी का समाधान मिलेगा व्यस्तता के बावजूद आप रिश्तेदारों और मित्रों के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखेंगे किसी राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित होगी कहीं रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मांगने पर वाद विवाद व लड़ाई-झगड़ा होने की आशंका है घर में मेहमानों के आगमन से खर्चों की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है परंतु आप विपरीत परिस्थितियों को भी काबू करने में सक्षम रहेंगे l


मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप जिस किसी काम को भी करने की मन में ठान लेंगे तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे साथ ही किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व परामर्श आपके लिए सहायक रहेगा संपत्ति संबंधित विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपने सपनों तथा महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है तथा आप अपने कार्यों को पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे भाइयों के साथ चल रहा विवाद समाप्त होगा और आपसी संबंध मधुर हो जाएंगे आप खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे भावुकता में कोई भी निर्णय ना लें अन्यथा किसी प्रकार की गलती होने की आशंका है खासकर रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें l


 सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता का समाधान मिलने से मानसिक शांति मिलेगी आप अपने आर्थिक मामलों में उचित प्रकार से ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे अपनी योजनाओं को भी क्रियान्वित करने का उचित समय है ध्यान रखें कि कुछ लोग आपसे जलन की भावना रखने के कारण कुछ इस तरह का वातावरण बनाएंगे जिससे आपकी मानहानि होने की संभावना है l


कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही उलट पुलट से आज राहत मिलेगी तथा जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर आ जाएगी पिछले कड़वे अनुभवों से सीखकर आप अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएंगे जो कि बेहतरीन साबित होंगे किसी प्रिय मित्र के साथ चल रहा विवाद भी समाप्त होगा कोई अनजान व्यक्ति आपसे नजदीकियां बनाने की कोशिश करेगा किसी की बातों में ना आएं और जल्दबाजी में कोई निर्णय भी ना लें l


तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आजकल आप अपनी उर्जा व जोश को बहुत ही सकारात्मक दिशा में लगा रहे हैं जिसका शुभ प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा किसी विशिष्ट कार्य के प्रति आपका समर्पण उस कार्य को पूरा करेगा और समाज में आपके योगदान व काम की बहुत अधिक प्रशंसा भी होगी कुछ लोग जलन की भावना से आपकी साख और मान सम्मान में गिरावट लाने की कोशिश करेंगे इसलिए सतर्क रहें और अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचें किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ भी कहा सुनी हो सकती है l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने परिवार व मित्रों के लिए भी अवश्य निकालें इससे आप तनावमुक्त व ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा कुछ नई जानकारियां व उपलब्धियां भी हासिल हो सकती हैं अपनी प्रतिभा के दम पर आप अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रहेंगे परंतु प्रत्येक कार्य को ठंडे दिमाग से सोच विचारकर ही करें किसी भी विपरीत परिस्थिति में भावनाओं के आवेश में ना आएं कोई लक्ष्य आपकी आंखों से ओझल हो सकता है इसलिए सचेत रहें l


धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में जमकर मेहनत करें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी आपके विनम्र स्वभाव से आपकी लोकप्रियता तथा साख में वृद्धि होगी कुछ पुराने मतभेदों तथा झगड़ों का निराकरण होने की भी संभावना है किसी भी समय थकान व तनाव की वजह से आप पर नकारात्मकता हावी हो सकती है लेकिन आप अपने आत्मबल व मनोबल द्वारा उस पर कंट्रोल भी करते रहेंगे l


मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज दूसरे व्यक्तियों के प्रभाव में आने की अपेक्षा अपने उसूलों और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करें इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा विद्यार्थियों के लिए नौकरी अथवा इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं यह समय आत्ममंथन तथा आत्म विश्लेषण का है अपनी महत्वपूर्ण चीजों का बहुत अधिक ध्यान रखें क्योंकि खोने या चोरी होने जैसी आशंका बनी हुई है बनते हुए कार्यों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं l


कुम्भ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा प्रकृति आपकी तरक्की के लिए नए रास्ते खोल रही है तथा अनुकूल परिस्थितियां भी बना रही है इसलिए दूसरों पर विश्वास या उम्मीद ना रखकर अपनी कार्यक्षमता पर ही विश्वास बनाए रखें घर के नवीनीकरण को लेकर भी सकारात्मक योजनाएं बनेंगी विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट में असफल होने के कारण कुछ तनाव में रहेंगे परंतु हिम्मत हारने की बजाय दोबारा से उस पर ध्यान केंद्रित करें अवश्य ही सफलता मिलेगी l


 मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी खास तथा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों का कोई ना कोई महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएगा युवाओं को कैरियर में कोई नया अवसर प्राप्त होने से तनाव से मुक्ति मिलेगी कुछ नई जिम्मेदारियां आने से व्यस्तता बढ सकती है ये गतिविधियां आपके लिए सकारात्मक रहेंगी इसलिए तनाव और थकान को अपने ऊपर हावी ना होने दें पूंजी निवेश करते समय पहले पूरी तरह तहकीकात करना आवश्यक है राजकीय कार्यों में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मदद मिल सकती है इसलिए मौके को हाथ से ना जाने दे l


एयर फोर्स डे 2020: आसमान से देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को देशभर ने दीं शुभकामनाएं




भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का गठन 8 अक्टूबर 1932 को हुआ था। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ने अपनी पहली उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को भरी थी। अंग्रेजो के दौर में भारतीय वायुसेना के नाम में रॉयल शब्द जोड़ा गया था, लेकिन आजादी के 3 साल बाद यानी 1950 में इसे हटा दिया गया था, तब से इसे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नाम से ही जाना जाता है। इस दौरान वायुसेना अपना शक्ति प्रदर्शन करती है। इस बार का वायुसेना दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर भी भारतीय वायुसेना दिवस ट्रेंड कर रहा है। लोग तरह तरह के Wishes, quotes, SMS, WhatsApp और Facebook status से एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।


वायु सेना दिवस की 88 वीं वरषगांठ पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं अपने देश के वीर सपूतों को नमन करता हूं। आज राफेल भारत के आसमान पर करतबे दिखाता नज़र आएगा। यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है।


भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र की रक्षा कर रहे वायु सेना के सभी जांबाज सिपाहियों के साहस, समर्पण, और योगदान को मैं नमन करता हूँ।




8अक्टूबर 2020,गुरुवार का पंचांग


तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी कृष्ण(अधिक) पक्ष षष्ठी तिथि 16:36बजे  तक पश्चात सप्तमी  तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌏सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-बृष, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-
मृगशिरा नक्षत्र 22:49 बजे तक पश्चात आद्रा नक्षत्र वरियान योग तथा वणिज करण।
*🌞चोघडिया, दिन*
06:16 - 07:44तकशुभ
07:44 - 09:12तकअशुभ
09:12 - 10:40तकअशुभ
10:40 - 12:08तकशुभ
12:08 - 13:36तकशुभ
13:36 - 15:04तकशुभ
15:04 - 16:32तकअशुभ
16:32 - 17:59तकशुभ
*🙋🏻आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
09:45तक मृगशिरा-2-लोहा-बृष-वो
16:18तक मृगशिरा-3-लोहा-मिथुन-का
22:48तक मृगशिरा-4-लोहा-मिथुन-की
05:17राततक आद्रा-1-चाँदी-मिथुन-कु
*त्योहार*:- नामकरण
*🌻मुहूर्त*:- कोई नही
*पंचक*:- पंचक,गण्डमूल नही भद्रा 16:31 से रात अंत तक
*दिशाशूल:-* दक्षिण में
*🌚राहूकाल:-*   13:36 बजे से 15:04बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 16:32बजे से 17:59 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन+*
मो. 9425187186






 




जेल में बंद पति की रिहाई के लिये पत्नी ने कलेक्टर से लगाई गुहार

   विजय सिंह यादव
Ad News 24 PANNA



पन्ना l थाना अजयगढ़ अंतर्गत ग्राम गुमानगंज में कुछ दिन पहले 302 का मामला प्रकाश में आया था, बेनी कुशवाहा ग्राम गुमानगंज 302 के केस में दिनांक 18-12-2016 को सतना जेल में बंद है , बेनी कुशवाहा की पत्नी आरती कुशवाहा ने पन्ना कलेक्टर से लगाई गुहार , आरती कुशवाहा अपने पति से 4 साल से ना मिल पाई हैं और ना ही देख पाई हैं, आरती कुशवाहा और बेनी कुशवाहा के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं उन बच्चों ने भी अपने पापा को 4 साल से नहीं देखा है और ना ही मिले हैं जिससे गांव  में लोगों द्वारा अनेक प्रकार के ताने अनेक प्रकार के वातावरण कई प्रकार की बातें और उन बच्चों पर मानसिक प्रभाव वह मानसिक तनाव पढ़ रहा है जिससे बेनी कुशवाहा का परिवार की हालत गंभीर होती जा रही है और परिवार का पालन पोषण मुश्किल होता जा रहा है अतः बेनी कुशवाहा की पत्नी ने पन्ना कलेक्टर से अपील की है मेरे पति को कुछ दिनों के लिए के सतना जेल से रिहा किया जाए ताकि मेरा परिवार वाले वह छोटे-छोटे बच्चे मिल सके और देख सके और उनकी मानसिक स्थिति में सुधार आ सके इसमें उन बच्चों का भविष्य का सवाल है कलेक्टर पन्ना ने आश्वासन दिया है की बहुत जल्द बैनी कुशवाहा आपके घर कुछ दिन के लिए पहुंचेंगे और अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे l


 


महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कराए जाने को लेकर पुलिस से की शिकायत

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24



 जतारा । एक महिला की संदिग्ध हालात में उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज मैं मौत हो गई है। मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर जबरन गर्भपात करा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना जतारा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार धर्मदास पुत्र मुन्नीलाल निवासी हतैरी थाना मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ ने थाना जतारा प्रभारी को एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें उल्लेख किया है, कि धर्मदास अपनी बहन रानी का विवाह सुनील और जरज़रिया निवासी मोहल्ला थाना जतारा से विगत 3 वर्ष के हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया था। और शादी के कुछ समय बाद ही पति सुनील ससुर जगदीश सास कमला ननंद बंटी के द्वारा दहेज में एक लाख रुपये व जेवरात लाने की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर कई बार विवाद हुआ और ससुराल पक्ष के लोगों ने कई बार मारपीट की जब इस बात की जानकारी पीड़ित लड़की ने अपने मायके आकर अपने भाई व माता पिता को बताई तो समाज के लोगों के बीच आपसी तौर पर कई बार पंचायत हुई लेकिन बात नहीं बनी और इसी प्रकार बात विवाद चलता रहा आरोप है कि मृतका रानी का दो बार गर्भपात कराया गया। जिसमें 15 सितंबर 2019 की भी घटना का उल्लेख किया जो तीन-चार माह का था। ननद बंटी ने मारपीट कर जबर्दस्ती गर्भपात की गोलियां खिलाई थी और जगदीश में हाथ पकड़े थे और मारपीट की गई। इसकी सूचना की बहन ने फोन पर अपने भाइयों को दी थी और मृतिका की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज ग्वालियर भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में जमकर हंगामा हुआ और मायके पक्ष के लोगों ने थाना जतारा सहायक जतारा एसडीओपी को इस मामले को लेकर एक आवेदन पत्र दिया है और जांच कर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किए जाने की माँग की है


पीजी कॉलेज मे सीटे निर्धारित होने से नही मिल रहा प्रवेश, छात्रो ने किया विरोध प्रदर्शन

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ Ad news 24 



टीकमगढ़ । पीजी कॉलेज मे इस वर्ष कम सीटे निर्धारित होने से छात्र-छात्राओ को प्रवेश नही मिल पा रहा है जिससे छात्रो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसके विरोध मे छात्रो ने विरोध प्रदर्शन करके कॉलेज के प्रबंधक को ज्ञापन सौपा  है जिसमे सीटे बड़ाने की माँग की गई परिषद के नगर मन्त्री आशय वर्मा ने कहा की कॉलेज  के यूजी पीजी कोर्स मे सीटो की बृध्दी की जाए जिससे जितने भी छात्रो को प्रवेश नही मिला उन्हे प्रवेश मिल सके कॉलेज अध्यक्ष केतन अग्रवाल ने भी सीटे बड़ाने की माँग की है और कहा की छात्रो को प्रवेश मिले जिससे छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर सके इस मौके पर विभाग संयोजक संकल्प जैन,जिला संयोजक कृष्णकान्त वेभव के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
 


कल से शुरू होगा प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला

ग्वालियर l विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाममांकन दाखिल करने का सिलसिला 9 अक्टूबर से शुरू होगा। जिले की 15-ग्वालियर विधानसभा, 16-ग्वालियर पूर्व विधानसभा एवं 19-डबरा (अजा) विधानसभा के लिए 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने पर्चे भरे सकेंगे। इसके अलावा इस बार कोरोना संक्रमण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए इस बार नामांकन के लिए जाते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा अधिकतम दो व्यक्ति ही जा सकेंगे।


इसी तरह नामांकन के लिए जाने वाले वाहनों की संख्या भी दो तक सीमित रहेगी। इसके अलावा 15-ग्वालियर विधानसभा निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर शहर प्रदीप तोमर के नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्र.-206 प्रथम तल, 16-ग्वालियर पूर्व के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरार एच बी शर्मा के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कक्ष क्र.-108 भू-तल तथा 19-डबरा (अजा) विधानसभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कक्ष 106 भू-तल पर पर्चे दाखिल किए जाएंगे।


ऑनलाइन भी भर सकेंगे पर्चा


कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ऑनलाइन नामांकन भी भर सकेंगे। इसके लिए प्रत्याशी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन भरना होगा। इसके बाद नामांकन का प्रिंट निकालकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इन्हीं वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन शपथ पत्र भी भर सकेंगे। इस प्रकार भरे गए शपथ पत्र का प्रिंट लेकर और उसकी नोटरी करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन फार्म के साथ जमा किया जा सकेगा।


बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

मामला दर्ज न करने पर फरियादी ने लगाया रिश्वत का आरोप

 


विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA
धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा का मामला
पन्ना lग्राम कटरा में एक प्रजापति परिवार को झगड़ू केवट द्वारा एक पुरानी रंजिश के चलते चंद्रकली प्रजापति को सुबह 9 बजे झगड़ू केवट द्वारा बुरी बुरी गाली देते हुए और मारने की धमकी देते हुए घर के सामने से निकला , चंद्रकली प्रजापति ने थाना धरमपुर चोकी के रिपोर्ट की जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है , महिला चंद्रकली प्रजापति ने थाना प्रभारी पर 5000 रुपए लेने के आरोप लगाए है , पति सहदोय प्रजापति व ससुर हनुमान प्रजापति तीनों लोग थाने गए झगड़ू केवट पर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है , महिला ने पुलिस अधीक्षक पन्ना पहुंचकर आवेदन दिया , और अपराधियो पर कार्यवाही करने की मांग को है,


   


Featured Post

कांवड यात्रा का इतना विद्रुप चेहरा !

भक्ति और आस्था में सराबोर, कांवड़  यात्रा शुरु तो हो गई है लेकिन इस बार ये यात्रा और यात्री पहले से ज्यादा उग्र, तथा अराजक हैं. दिल्ली से हरि...