मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

14 अक्टूबर से बुध की उल्टी चाल से राशियों पर प्रभाव

मेष-


इस गोचर के दौरान वक्री अवस्था में बुध आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा। आपके शादीशुदा जीवन में बहुत से उतार‑चढ़ाव लेकर आ रहा है। पार्टनरशिप के बिजनेस में विवाद बढ़ सकते हैं.।यदि आप शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो, अभी शादी की तारीख को बुध के मार्गी होने तक टाल दें अन्यथा परेशानी हो सकती है। कार्यस्थल पर हर प्रकार के विवाद और झगड़े से बचकर रहना ही आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।


वृषभ-


बुध वक्री अवस्था में आपके षष्टम भाव में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में इस भाव को शत्रु भाव कहा जाता है। इस भाव से विरोधियों, रोग, पीड़ा, जॉब, कम्पीटीशन, रोग प्रतिरोधक क्षमता, शादी-विवाह में अलगाव एवं कानूनी विवादों को देखा जाता है। बुध का ये वक्री गोचर आपके लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। कार्यक्षेत्र से लेकर अपनी हर योजना को नियमित रूप से व्यवस्थित करने की जरूरत होगी, तभी आप सफलता पूर्वक किसी भी कार्य को समय पर पूरा कर सकेंगे।


मिथुन-


वक्री बुध गति से आपके पंचम भाव में प्रवेश करेगा। इस भाव से रोमांस, संतान, रचनात्मकता, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा एवं नए अवसरों को देखा जाता है। आपको जरूरत है- हर चुनौती के लिए खुद को तैयार रखने और प्रतिभाओं को समय रहते निखारने की। पारिवारिक जीवन में मां को आपके चलते कोई लाभ मिल सकता है। इस दौरान आप में आत्मविश्वास और रचनात्मक क्षमता की बढ़ोतरी साफ दिखाई देगी। शादीशुदा जातकों की बात करें तो उनके जीवन में इस समय कोई पूर्व का प्यार लौट सकता है।


कर्क-


बुध आपके चतुर्थ भाव में संचरण करेगा। कुंडली के चौथे भाव को सुख भाव कहा जाता है। इस भाव से माता, जीवन में मिलने वाले सभी प्रकार के सुख, चल-अचल संपत्ति, लोकप्रियता एवं भावनाओं को देखा जाता है। वक्री बुध के गोचर के दौरान, आप अपनी सारी ऊर्जा घर की मरम्मत और साज‑सज्जा पर लगाते दिखाई देंगे। सजावट पर भी खुलकर खर्च करते दिखाई देंगे। हालांकि ऐसे में आपको अपने खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत होगी अन्यथा जरूरत से ज्यादा धन खर्च करने से आर्थिक तंगी हो सकती है।


सिंह-


वक्री बुध आपके तृतीय भाव में प्रवेश करेगा। कुंडली में तीसरे घर को सहज भाव कहा जाता है। इस भाव से व्यक्ति के साहस, इच्छा शक्ति, छोटे भाई‑बहनों, जिज्ञासा, जुनून, ऊर्जा, जोश और उत्साह को देखा जाता है। वक्री बुध आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। भाई‑बहनों के साथ समय बिताएंगे। रिश्तों में आ रही दूरियां खत्म होगी। हालांकि कार्यक्षेत्र पर आपको अधिक मेहनत कराने का कार्य करेगी। तभी जाकर आपको अपनी इच्छा अनुसार बेहतर फलों की प्राप्ति होगी।


कन्या-


बुध आपकी राशि के द्वितीय भाव में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में दूसरे भाव से व्यक्ति के परिवार, उसकी वाणी, प्रारंभिक शिक्षा एवं धन आदि का विचार किया जाता है। वक्री बुध के इस गोचर के दौरान आपको मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। आर्थिक रूप से अपने धन को संचय करने में सफल होंगे, लेकिन खर्चों पर लगाम कसनी होगी। यदि आप कोई नया निवेश करना या नया व्यापार खोलना चाह रहे हैं तो उसके लिए समय बेहद अच्छा है। आप इससे धन लाभ करने में सफल होंगे।



तुला-


वक्री बुध का गोचर, आपके प्रथम भाव में होगा। इसे लग्न भाव भी कहते हैं। प्रथम भाव को हमारे व्यक्तित्व का आइना बताया गया है। आपके लग्न में वक्री बुध का गोचर, आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप अपने कार्य की हर बारीकी को समझते हुए ही उस कार्य को करेंगे। इससे आपको कार्यस्थल पर भरपूर सफलता भी मिलेगी। नवम भाव के चलते आपको किसी बड़े खासतौर से पिता या पिता तुल्य व्यक्ति की सलाह मिलती रहेगी जो आपको निर्णय लेने में मदद करेगी।


वृश्चिक-


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। बुध ग्रह आपके लिए अष्टम तथा एकादश भाव का स्वामी है। ज्योतिष में द्वादश भाव व्यय भाव कहलाता है। इस भाव से खर्चे, हानि, मोक्ष, विदेश यात्रा आदि को देखा जाता है। ऐसे में इस गोचर के दौरान वक्री बुध आपको प्रतिकूल फल देगा। इस दौरान आपको, कुछ सेहत संबंधित समस्याएं या अभूतपूर्व विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। जिसके चलते आपको अपना अच्छा खासा धन भी खर्च करना पड़ सकता है आपको कई यात्राएं करने का मौका भी मिलेगा। हालांकि अभी इन यात्राओं से बचना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।


धनु-


वक्री बुध आपकी राशि के लिए सप्तम और दशम भाव का स्वामी ग्रह है। इस भाव से आय, जीवन में प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की उपलब्धियां, मित्र, बड़े भाई‑बहनों आदि को देखा जाता है। बुध का ये वक्री गोचर, आपके लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होने वाला है। इस दौरान आपको, अपनी कमज़ोर पड़ी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। इससे आपको धन लाभ होने के साथ‑साथ सामाजिक सम्मान भी मिल सकेगा। यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे थे तो आपको इस दौरान स्थानांतरण करने के भी कई अच्छे मौके मिलेंगे।


मकर-


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा। ज्योतिष में दशम भाव, करियर और प्रोफेशनल, पिता की स्थिति, रुतबा, राजनीति एवं जीवन के लक्ष्यों की व्याख्या करता है। इसे कर्म भाव भी कहा जाता है। बुध का ये गोचर, मकर राशि के जातकों के लिए विशेष भाग्यशाली रहने वाला है। यह वो समय होगा जब आपको अपनी पूर्व की मेहनत अनुसार ही फल मिलेंगे। इस दौरान आपके लंबे समय से रुक कार्य भी पूरे होंगे। अचानक वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा।


कुंभ-


बुध ग्रह वक्री अवस्था में आपकी राशि के नवम भाव में गोचर करेगा। ज्योतिष में नवम भाव को भाग्य भाव कहते हैं। इस भाव से व्यक्ति के भाग्य, गुरु, धर्म, यात्रा, तीर्थ स्थल, सिद्धांतों का विचार किया जाता है। इस गोचर से बेहद शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आपको तरक्की व उन्नति के कई सुन्दर अवसर मिलेंगे। आर्थिक लाभ व कोई उपहार भी प्राप्त हो सकते हैं। आपका मन इस गोचर के समय रहस्यमय विषयों जैसे: ज्योतिष विज्ञान, गुप्त विषयों, आदि की पढ़ाई में, अधिक लगेगा।


मीन-


वक्री बुध गोचर के दौरान आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा। कुंडली के अष्टम भाव को आयुर्भाव कहा जाता है। इस भाव से जीवन में आने वाले उतार‑चढ़ाव, अचानक से होने वाली घटनाएं, आयु, रहस्य, शोध आदि को देखा जाता है। इसलिए मीन राशि के जातकों को वक्री बुध से कम अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। माता को सेहत संबंधित कष्ट प्रदान करेगा, जो आपके मानसिक तनाव की बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण होगा। वैवाहिक जीवन में भी ये गोचर बहुत से उतार‑चढ़ाव लेकर आ रहा है। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपके लिए ये समय अच्छा नहीं दिखाई दे रहा। धन के मामले में सतर्क रहने की जरूरत होगी।


आज निवाड़ी कोतवाली परिसर में मूर्ति स्थापना को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  

निवाड़ी l आज दिनांक 13.10.2020 को निवाड़ी कोतवाली में आयोजित मूर्ति स्थापना के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता निवाड़ी एसडीओपी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा की गई आज की इस सामूहिक बैठक का उद्देश्य यह है कि निवाड़ी नगर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जाना है साथ ही कोरोनावायरस को देखते हुए शासन ने आम जनों की सुरक्षा के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसका सही तरीके से मूर्ति स्थापना वाले स्थलों पर पालन हो सके साथ ही आज की इस बैठक में निवाड़ी नगर के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ.साथ निवाड़ी नगर के समस्त मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया आज की इस शांति समिति की मीटिंग में निवाड़ी तहसीलदार श्री मंडेलिया जी, एसडीओपी निवाड़ी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी, नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, थाना प्रभारी गुलाब शर्मा, बिजली विभाग से श्री माथुर जी, आदि अधिकारी उपस्थित हुए निवाड़ी तहसीलदार मंडेलिया जी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि पहले जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसमें शासन ने बदलाव कर दिया है अब मूर्ति स्थापना का पंडाल 35 बाई 40 के एरिया में ही बनाया जाएगा एवं पंडाल में 100 लोगों से अधिक की भीड़ जमा नहीं होगी पंडाल में उपस्थित लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा शासन की गाइड लाइन के समस्त निर्देशों को मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम करेंगे निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी ने नगर की सफाई का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए कहा है कि नगर पालिका की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं आपको समय पर ही उपलब्ध करा दी जाएंगी और साथ ही आम जनों तक शासन की गाइड लाइन के निर्देशों को मुनादी के माध्यम से जन जन तक पहुंचा दिया जाएगा



फौजी के घर चोरी करने वाला चोर पकड़ा


ग्वालियर l हजीरा थाना पुलिस ने सेना के हवलदार के सूने घर से रिवाल्वर व जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ लिया। चोर के कब्जे से चोरी किया माल बरामद कर लिया गया।


6 अक्टूबर को गदाईपरा माधवी नगर में रहने वाले सुखदेव सिंह तोमर के घर में सेधमारी की घटना को अंजाम दिया गया था। तभी से पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की और गांव में दबिश देकर पकड़ा। केवल उर्फ कोमल पुत्र भावसिंह लोधी 19 वर्ष निवासी गोरमी भिंड हैं। पुलिस ने आरोपी के घर से पांच लाख के जेवरात और रिवाल्वर बरामद की। नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि कोमल गांव से पढ़ाई करने के लिए चार शहर का नाका आया था और किराए से कमरा लेकर रह रहा था। स्मैक और जुआ खेलने की लत ने उसे चोरी करने का आदी बना दिया था।


पारसमणि मॉल की दुकान में लगी आग

ग्वालियर l इंदरगंज मार्ग स्थित पारसमणि मॉल में एक दुकान में देर रात्रि अचानक आग लग गई जिसमें हजारों का माल जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई गई है। आग की सूचना मिलने पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा व तीन गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया।


जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को पारसमणि मॉल के अंदर बनी पोरवाल कम्प्यूटर के कर्मचारी दुकान बंद कर अपने धर जा चुके थे। तभी एक कर्मचारी का बैग दुकान के अंदर रह गया था। जिसके चलते कर्मचारी जब वापस मॉल पहुंचा, व दुकान खोली तो दुकान से धुआं ओर आग की लपटे निकलते देख कर्मचारी ने शोर मचाया। आसपास के लोग मॉल के पास पहुंचे और दमकल अमले को सूचना दी। दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चल सका।


मतदाताओं तक पहुंचाएं संदेश, मतदान केन्द्रों पर कोविड के रहेंगे इंतजाम

निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त ने ली अधिकारियों के साथ बैठक


ग्वालियरl हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचाएं कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर मतदान कर सकें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त सुदीप जैन ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में दिए। श्री जैन ने मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक तथा दोनों संभागों के जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड गाइड-लाइन को ध्यान में रखकर किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी मतदाताओं तक भी पहुंचाएं, जिससे वे मतदान के लिए प्रेरित हों। श्री जैन ने जानकारी दी कि मतदान दलों को पीपीई किट भी मुहैया कराई जाएंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी ढंग से स्वीप गतिविधियां चलाने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही निर्देश दिए कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।


सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

अजयगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रिपेरिंग की दुकान में लगी, डब्बा में रखा सामान जल कर हुआ खाक  

विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA  



पन्ना l अजयगढ़ बस स्टैंड के करीब बरियारपुर रोड में रोड किनारे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेरिंग की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से डब्बा में रखा सामान जल कर खाक हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 11 बजे रोड किनारे श्रवण तिवारी की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेरिंग की दुकान में आग लगने से धुआं उठता देख राहगीरों ने दुकान मालिक को सूचना दी।आसपास के लोगो ने तत्काल फायर बिग्रेड के लिए नगर परिषद को सूचित किया ओर साथ ही थाना अजयगढ़ में सूचना दी गई तत्काल सूचना पाते ही फायर बिग्रेड मोके पर पहुंची वही मोके पर पुलिस के जवान पहुंच गए । फायर बिग्रेड पुलिस व जनता के सहयोग से आग पर काबू पाया । तब तक दुकान मालिक भी पहुंच गया । जब तक आग में काबू पाते तब तक डब्बे में रखा लाखो का समान जल कर खाक हो गया गनीमत ये थी कि बगल के डब्बे में आग नही पहुंची। वरना प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था आग भीषण रूप धारण कर सकती थी।
आगजनी की थाना अजयगढ़ में सूचना देते हुए श्रवण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से मेरा लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया साथ ही दुकान में रिपेयरिंग के लिए आया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल कर खाक हो गए है।जिसमे रेडियो टार्च,सीएफएल, मोबाइल 6 नँग,स्टेप्लाइजर,5 टीवी ,बुफ़र डेग एवं अन्य समान जल कर खाक हो गया है।मोके में रहे कुछ लोगों का कहना है कि आग पीछे लगे कचरा के ढेर से लगी है परन्तु दुकान मालिक ने अपनी रिपोर्ट में शार्ट सर्किट का हवाला दिया है आग जैसे भी लगी हो गरीब का लाखो का नुकसान तो हो ही गया है जिसकी जल्द भरपाई होना मुश्किल है पुलिस ने मामले को दर्ज कर विवेचना में लिया है।


पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता  

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ Ad News 24 



टीकमगढ़ । जिले में बीते कुछ दिनों से शहर के बीचों-बीच से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी। जिसके टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे के निर्देशन में कोतवाली टीआई सुनील शर्मा के द्वारा एक टीम गठित कर बड़ी सफलता हासिल की जिसमें पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल के साथ पांच आरोपियों को देर रात पकड़ा। जिसके बाद उक्त आरोपियों के कब्जे से टीकमगढ़ में एवं छतरपुर जिले में की कई मोटरसाइकिल जप्त की गई। जिसमें आरोपियों मेंदीपेंद्र राजा गुड्डू राजा थाना महाराजपुर जिला छतरपुर से तीन आरोपियों को नारगुड़ा के जंगल से पकड़ा बाबूलाल अंकित राजा रविंद्र राजा को पकड़ा गया। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन सउनि डीपी गौतम आरक्षक कपिल शर्मा आरक्षक रविंद्र निरंजन आरक्षक आशीष भट्ट आरक्षक हरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा पकड़ा गया।


 


राजेन्द्र शुक्ला ने राजमाता को अर्पित किए श्रद्धा सुमन


ग्वालियर। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर.चुनाव प्रबंधन प्रभारी, राजेंद्र शुक्ला, ने  छत्री पर पहुंच कर, कैलाश वासी  श्रद्धेय राजमाता  विजयाराजे सिंधिया  को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


 राजमाता  ने हर व्यक्ति के अंदर राष्ट्रीयता की भावना को जागृत व पोषित किया-सिंधिया

राजमाता जी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई-सीएम शिवराज सिंह चौहान



ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने हर व्यक्ति के अंदर राष्ट्रीयता की भावना को जागृत व पोषित किया। राजमाता ने हमेशा जनसेवा की है। यह बात बंधन गार्डन में आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी व 101 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले सभी ने राजमाता की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री सिंधिया ने कहा कि राजमाता ने महिलाओं महिलाको के लिए हमेशा संघर्ष किया, उन्होंने कुशभाऊ ठाकरे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रीयता की भावना के लिए संघर्ष किया। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उन्हीं के कदमों पर चलकर प्रदेश को विकासशील बना रहे हैं। राजामाता के जन्मशतब्दी पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने सौ रुपए का सिक्का जारी किया है, यह ग्वालियर ही नहीं, बल्कि प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम को ग्वालियर से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्रद्धेय राजमाता जी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और जब 1967 में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया तो उन्होंने उस सरकार को जमीन दिखा दी। वहीं फिर से कांग्रेस ने प्रदेश में कुशासन दिया तो  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आवाज उठाई और सरकार को गिराकर राज्य में नई सरकार बनवाई। 


 कार्यक्रम में   केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ही यशोधरा राजे सिंधिया, माया सिंह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, भारत सिंह, गौरी शंकर बिसेन, विधायक मुन्नालाल गोयल, प्रभात झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 


 


मंदिर दर्शन के बाद प्रदुम्न और सतीश ने किया पर्चा दाखिल


ग्वालियर । ग्वालियर जिले में विधानसभा उप चुनाव की सीटों के लिये नामांकन भरने का सिलसिला जारी है। आज राज्य के उर्जा मंत्री और ग्वालियर 15 के भाजपा उम्मीदवार प्रदुम्न सिंह तोमर ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं ग्वालियर पूर्व 16 के कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ सतीश सिंह सिकरवार ने भी अपना नामांकन भरा। दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रदुम्न सिंह तोमर ने कोटेश्वर मंदिर में दर्शन किये। वहीं डाॅ सतीश सिंह सिकरवार ने अचलेश्वर मंदिर में माथा टेका।


सागर तालाब का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सागर की शान कहे जाने वाले सागर तालाब  का पानी खाली किया जा रहा है स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तालाब की सफाई कर सागर की इस लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं पानी को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए तालाब की सफाई गहरीकरण कर गंदगी हटाने का काम चालू होने वाला है, जिसके तहत तालाब का पानी खाली कराया जा रहा है


Featured Post

बौद्ध देशों के बीच जंग क्योंकि धर्म से बडी है संप्रभुता

दुनिया के प्रमुख बौद्ध धर्मावलंबी देश थाइलेंड और कंबोडिया के बीच जंग की खबरों से मै हतप्रभ हूँ और ये  जानने में लगा हूँ कि मजहब और संप्रभुता...